Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

तीन साइबर ठगों को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। कॉल सेंटर बनाकर साइबर ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद आदिल, सरफराज आलम और फैजल खान नाम के ठगों को दक्षिण पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त 6 की पैड मोबाइल फोन ₹15000 नगद इसके अलावा नोटपैड, रजिस्टर और इंश्योरेंस कस्टमर के हजारों की संख्या में नंबर तथा अलग-अलग बैंक खातों की एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि वादी द्वारा अंकित कराया गया कि उनके पिता के भारतीय एक्सा इन्श्योरेंस कीमती 12 लाख की परिपक्वता अवधि माह जनवरी 2021 में पूर्ण हो चुकी थी तो उनके पिता प्रीतम सिंह द्वारा गूगल के माध्यम से संबंधित इन्श्योरेंस कम्पनी का मोबाईल न0 सर्च कर उस पर काल किया गया। जिस पर दीपक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा वार्ता कर अपने आईआरडीए के सीनियर बता कर मामले के अन्य अभियुक्त तथा कथित आईआरडीए डायरेक्टर , टीएस नायक , राकेश लोखण्डे आदि बनकर अलग–अलग नम्बरों से वार्ता कर इन्श्योरेंस धनराशि रिफण्ड किये जाने के एवज में हाई कॉस्टली की चार्ज की मांग की गयी।

इसी दौरान माह अप्रेल में वादी के पिता की मृत्यु हो गयी तो उनके पुत्र राहुल शर्मा द्वारा भी उक्त नम्बरों से वार्ता कर उनके झांसे में आकर करीब 6 लाख रू0 की धनराशि अलग – अलग खातों (फैजल खान , रितेश कुमार , अंजूबी हरबलानी ) में अपने एसडीएफसी खाते से ट्रान्सफर कर दी।जब वादी को एहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो रही है तो उनके द्वारा थाना हल्द्वानी में दि0 08/07/21 को मुकदमा उपरोक्त के नाम पंजीकृत कराया गया ।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान


उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 संजीत राठौड़ के सुपुर्द की गयी जिनके द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियोग में प्रयोग किये गया मोबाईल नम्बरों की लोकेशन के आधार पर अभि0 गण उपरोक्त को लक्ष्मी नगर दिल्ली मैट्रो स्टेशन के पास डी ब्लाक स्थित बिल्डिंग डी – 125 /ए की तीसरी मंजिल से दि0 04/08/21 को समय 23.40 बजे मय ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप , मोबाईल फोन , एटीएम कार्ड, इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल एवं ठगी से प्राप्त नगदी कुल 15800/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त मामले में अन्य अभि0गण फिरोज खान नि0 गांधीनगर दिल्ली एवं आदर्शकुमार शुक्ला नि0 उपरोक्त को वांछित किया गया । इस मामले में जिन खातों (रितेश कुमार एव अंजूबी हरबलानी) पैसा ट्रान्सफर हुआ है उनकी भी जांच करायी जा रही है । साथ ही जो इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल अभि0गणों से प्राप्त हुई है। वह किस माध्यम से एवं कैसे इनको प्राप्त हुई इस संबंध में संबंधित कम्पनियों से भी पूछताछ करायी जायेगी । अभि0गणों द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा यूपी , पंजाब , हरियाणा आदि में भी ठगी की गयी है जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभि0गणों को न्यायालय के संमक्ष पेश कराया जायेगा । एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹1000/- देने की घोषण की गयी।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News