Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

इन्सपिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर्नशिप सत्र का आयोजन

हल्द्वानी। इन्सपिरेशन पब्लिक स्कूल ,काठगोदाम द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ट्विन- विन कम्पनी के सहयोग से स्कूल के बच्चों के लिए तीन दिवसीय “समर इंटर्नशिप” का आयोजन किया गया है। विद्यालय की चेयरपर्सन डा० गीतिका बल्यूटिया ने बताया कि समर इंटर्नशिप का आयोजन बच्चों में व्यवसायिक प्रवीणता के विकास के उद्देश्य से किया गया ताकि तेजी से बदलते कारपोरेट युग व चुनौतियों में बच्चे अपनी व्यवसायिक प्रवीणता के बल पर सफल प्रदर्शन कर सकें।

उन्होंने बताया इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूल लाइफ के उपरांत कॉरपोरेट वर्ल्ड मे जिन कौशल विकास की आवश्यकता होती है उसके बारे में ट्वीन-विन के सीईओ वैभव पाण्डे व यूसीएलए अमेरिका से ट्रेंड करियर काउन्सिलर अंशुल वशिष्ठ , बिजनेस एक्स्पर्ट मयंक गर्ग द्वारा बॉडी लैंग्विज ,प्रेज़ेंटेशन स्किल,बजट बनाना, केस स्टडी, ई-कामर्स समेत कारपोरेट जगत से सम्बंधित विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई।
बिग बास्केट की एचआर शिवानी डिमरीने ने कारपोरेट जगत में सफलता के टिप्स बच्चों से साझा करते हुए उनके के सवालों के जवाब दिए।जी मयूजिक कम्पनी के सिंगर प्रणय बहुगुणा जो कि सॉफ़्टवेयर एसोसिएट भी हैं उन्होंने बच्चों से विभिन्न विधाओं के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन में काम हाबी में संतुलन रखने व निरंतरता के साथ काम करने से सफलता अवश्य मिलती है। जिसे बच्चों ने अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए।
प्रधानाचार्य संजीव स्टीफ़न ने बताया कि इंटर्नशिप में विद्यार्थियों ने कारपोरेट कम्पनी में सफल करियर बनाने की कला सीखी। विद्यार्थियों ने
जिज्ञासा दिखाते हुए एक्सपर्ट्स से सवाल करे और नई- नई जानकरियाँ जुटाई। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के मीडिया प्रभारी मनमोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया अभिभावकों ने भी कार्यक्रम को बहुत ही ज्ञानवर्धक व बच्चों के लिए उपयोगी बताते हुए खुशी जताई।

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, गिरफ़्तारी के साथ एक केंटर वाहन सीज
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News