Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का तीन दिवसीय मंथन शिविर प्रारंभ

रानीखेत । कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का तीन दिवसीय मंथन शिविर ऋषिकेश में प्रारंभ हुआ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले प्रदेश की समस्त विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर कराएगी। उन्होंने कहा कि शिविर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस जनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर भाजपा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ बोलने व जनचेतना फैलाने के लिए तैयार किया जाएगा।

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में बेहतर कार्य करेगी तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मार्गदर्शन में पार्टी चुनाव में अपना परचम लहराते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करेंगे तथा बूथ स्तर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जुड़ेंगे। उनके मतानुसार कांग्रेस मंथन शिविर के समापन के पश्चात कांग्रेस जमीनी स्तर पर भाजपा की नाकामियों को जन जन तक ले जाने का काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल भाजपा की तमाम नाकामियों से जनता को अवगत कराते हुए मुक्ति दिलाएगी तथा राज्य के आन्दोलनकारीओं ने राज्य निर्माण के समय जो सपने देखे थे उन सपनो को साकार करने का काम करेगें। इस अवसर पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी वह नेतागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ ने 90 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

बलवन्त सिंह रावत

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News