उत्तराखण्ड
राज्य के पर्वतीय जिलों में तीन दिन का येलो अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के पर्वतीय जिलों में 25 अप्रैल से लेकर के 29 अप्रैल तक पर्वतीय जनपदों में विशेष कर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तथा शेष जनपदों में वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग ने 25 अप्रैल 28 अप्रैल और 29 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि कच्चे मकानों में हल्का नुकसान तथा फसलों को बड़ा नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के तहत विशेष सतर्कता बरतने की अपील आम जनमानस से की है। मौसम विभाग ने 26 व 27 अप्रैल को मौसम खुला रहने तथा गर्मी के बढ़ने के आसार जताई है।