Uncategorized
चुका से टनकपुर ओवरलोड खनन सामग्री ला रहे तीन डम्पर सीज। तमाम चालानी कार्यवाही में 98 हज़ार से अधिक का लगाया जुर्माना।




रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – जिला अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों व तमाम यातायात नियमों के उलंघन पर सख्त कार्यवाही की गई।
मंगलवार की रात्रि एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी मनोज बगोरिया नें चेकिंग के दौरान ओवरलोड वाहन और वाहनों में खुली सामग्री परिवहन करने वाले वाहनों व तमाम यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करी। इस दौरान चुका से टनकपुर ओवरलोडिंग खनन सामग्री ला रहे तीन डम्परों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया गया। तमाम कार्यवाही में 98 हज़ार 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग की सख्त कार्यवाही से यातायात नियमों का उलंघन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ हुआ है।
ARTO ( प्रवर्तन अधिकारी )मनोज बगोरिया नें बताया सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार की रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान ओवरलोडिंग में लिप्त पाए गये तीन डम्पर वाहनों को सीज करते हुए कुल 98 हज़ार 500 रूपये की चालानी कार्यवाही को अमल में लाया गया। इसी के साथ ड्रिंक एंड ड्राईव पर रोकथाम लगाने हेतु तमाम वाहन चालकों की एलकोमीटर से जाँच की गई जिसमे कोई भी चालक ड्रिंक करा हुआ नहीं पाया गया। चेकिंग के दौरान पाया गया की वाहनों द्वारा खुले में सामान परिवहन किया जा रहा था। वहीं बीना फिटनेस, ओवरलोडिंग, बीना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरस्पीड, बीना टैक्स, बीना परमिट, के साथ वाहनों का संचालन किया जा रहा था जिसके विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस दौरान मनोज बगोरियाARTO प्रवर्तन अधिकारी परिवहन विभाग, आनंद सिंह बिष्ट उपनिरीक्षक, आदि मौजूद रहे।


























