Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मारपीट के बाद युवक की मौत मामले में तीन नामजद गिरफ्तार

अल्मोड़ा। दन्या क्षेत्र में मारपीट कर एक युवक की अस्पताल में मृत्यु हो जाने के बाद मामले में एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने की शीघ्र कार्यवाही के आदेश दिये। एसओजी एवं दन्या पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही वायरल हुए वीडियो की छान-बीन जारी की जा रही है।

ज्ञात हो कि विगत दिवस थाना दन्या में गोविन्द जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी निवासी- रूबाल दन्या द्वारा आरासल्फड़ गाॅव में अपने भाई भुवन चन्द्र उर्फ भानु उम्र- 19 वर्ष के साथ एक राय होकर मारपीट कर गम्भीर चोट पहॅुचाना व उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी, मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा- 147/149/304 भा0द0वि0 बनाम शिवदत्त, हरीश पाण्डे, हरीश पाण्डे ड्राइवर, व 8-10 लोगों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिये। जिस पर थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी, उ0नि0 नीरज भाकुनी एस0ओ0जी0, का0 दीपक खनक, का0 दिनेश नगरकोटी पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी हरीश पाण्डे उम्र- 33 वर्ष पुत्र देवी दत्त पाण्डे, हरीश चन्द्र पाण्डे उम्र -51वर्ष पुत्र लालमणि आरा सल्फड़ तथा वायरल वीडियो की तहकीकात करते हुए में मारपीट करने वालों में नर सिंह उम्र- 35 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी- आरा सल्फड़ को प्रकाश में लाते हुए देर रात्रि दबिश देकर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि मामले की गम्भीरता से जाॅच की जा रही है, वायरल वीडियो में मारपीट करने के बारे में जाॅच कर जितने भी लोग इस अपराध में शामिल पाये जाएंगे उन्हें चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News