कुमाऊँ
चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी को किया निलंबित
उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने महिला और एक युवक की पिटाई के दो अलग-अलग मामले में आवास विकास चौकी प्रभारी सहित रम्पुरा चौकी के तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है,इस मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व पहाड़गंज निवासी युवक ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कहा था कि रम्पुरा चौकी पुलिस कुछ दिन पहले एक मामले में उन को पूछताछ के लिए चौकी लाई और जहां बिना गलती के उन को पीटा गया और गाली गलौज की गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ा, पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने रम्पुरा चौकी के सिपाही विजय कार्की, नरेंद्र रौतेला और विनीत कुमार को बरतने पर निलंबित कर दिया है।उधर दूसरी तरफ रविवार को जगतपुरा में एक महिला ने आवास विकास चौकी प्रभारी पर घर में घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाया था जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके स्थान पर अब कौशल सिंह को आवास विकास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।