उत्तराखण्ड
टिहरी एसएसपी ने किया मारपीट करने वाले सिपाहियों को निलंबित
टिहरी। उत्तराखंड में टिहरी पुलिस की तरफ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर पुलिस के दो कर्मियों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया गया। जिसके बाद उन्हें तत्काल एसएसपी टिहरी ने निलंबित कर दिया गया।
बता दे बीते रोज थौलधार ब्लॉक के नकोट जुआ गांव के ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट से कांडीखाल पुलिस चौकी के कर्मचारियों की शिकायत की थी। ग्राम प्रधान ने बताया था कि कुछ दिन पहले गांव के पास एक होटल से गैस सिलिंडर चोरी हो गया था। इसके बाद कांडीखाल चौकी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने 12 मार्च को गांव निवासी रविद्र राणा और एक श्रमिक लेखमान बिष्ट को रात दस बजे गांव के पास सड़क में बुलाया और होटल संचालक के होटल में रविंद्र और लेखमान की पिटाई की। इसके बाद पुलिस दोनों को पुलिस चौकी ले गई और वहां भी पिटाई की और देर रात को दोनों को छोड़ा, जबकि सिलिंडर पुलिस ने उस दिन दोपहर में बरामद कर लिया था। पूर्व प्रधान अनिल राणा ने बताया कि दोनों को पिटाई से बहुत चोट आई हैं। ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नकोट गांव में ग्रामीण और श्रमिक की पिटाई के आरोपित दो कांस्टेबलों को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बीती देर शाम निलंबित कर दिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसससपी से शिकायत की थी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आदेश दिये थे। प्रकरण में कॉन्सटेबल निखिल त्यागी व किरतन को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से देर शाम निलंबित कर दिया गया है।