Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पहाड़ वासियों को लेकर संजय मिश्रा ने कहीं यह बात,रुके हैं नैनीताल में

नैनीताल। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के बलबूते अच्छी खासी पहचान बनाने वाले संजय मिश्रा इन दिनों पहाड़ों की हवा का आनंद ले रहे हैं। इस कोरोना काल में पहाड़ के अनुशासन की तारीफ करते नहीं थक रहे संजय ने बॉलीवुड और उत्तराखंड को लेकर भी खुलकर बात की है। संजय मानते हैं कि उत्तराखंड के अंदर प्रतिभा है जो महानगरी तक जानी चाहिए।

दरअसल संजय मिश्रा कोरोना के इस मुश्किल दौर में पिछले 1 महीने से यहां की हवा का ही आनंद ले रहे हैं। इधर, अभिनेता संजय दो दिन से शहर के होटल में ठहरे हुए हैं। संजय मिश्रा को पहाड़ के बारे में सबसे ज्यादा अनुशासन पसंद आता है। उनके लिहाज से उत्तराखंड में संक्रमण दर का लगातार कम होना लोगों के अनुसासन को दिखाता है। जो कि अद्भुत है।उन्होंने यहां के लोगों की जमकर तारीफ की।

संजय मिश्रा ने कहा कि जहां मैदानी इलाकों में कोरोना ने हड़कंप मचाया हुआ हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में अनुशासन देखकर खुशी होती है। यहां लोग दुकानों को खोलने और बंद करने समेत सभी जरूरी नियमों को बखूबी निभा रहे हैं।इसके अलावा कोविड काल को बॉलीवुड के लिए उन्होंने खराब बताया। लाजमी है हिंदी थिएटर पहले से ही उपेक्षा का शिकार रहा है। अब कोरोना के कारण और भी मार पड़ी है। लोग हिंदी थिएटर की ओर पहले ही रुख काम कर रहे थे। अब उनके बंद होने से और मुश्किलें आ गई हैं। इसी कारण कई एक लोग बेरोजगार हो गए हैं।उत्तराखंड और बॉलीवुड के बीच की दूरी पर संजय मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बहुत संभावनाएं और प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। मगर मुंबई से दूरी के कारण दिक्कतें आ रही हैं। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यहां तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा अच्छे संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर बॉलीवुड में धाक जमा सकते हैं। यहां को प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News