Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

आज परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे रावण का होगा दहन, हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचेंगे CM धामी

आज यानी दो अक्टूबर को दशहरा पर त्यौहार मनाया जा रहा है। हर साल देहरादून के परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाता है। ऐसे में इस बार भी यहां रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। इस बार परेड ग्राउंड में 121 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा।रावण की लंबाई भले ही बढ़ा दी गई हो लेकिन मोटाई कम हो गई है। परेड ग्राउंड में रावण के पुतले के साथ बराबर में ही मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला भी खड़ा किया जाएगा। परेड ग्राउंड में लोग पुतला देखने पहुंच रहे है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाम 6:00 बजे रावण दहन होगा।तो वहीं लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में दशहरा मेले का भव्य आयोजन होगा। खबरों की माने तो यहां 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला भी बनाया गया है। रावण के पुतले को एलईडी लाइट से सजाया गया है। दहन से पहले रावण तलवार चलाते हुए नजर आएगा। बताते चलें कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी शामिल होंगे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की होगी CBI जांच, सीएम ने बेरोजगार युवाओं के बीच धरनास्थल पर पहुंचकर किया ऐलान,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News