Connect with us

Uncategorized

आज इन जिलों ने ऑरेंज अलर्ट, 486 सड़कें ठप

उत्तराखंड में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर समेत कई जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं चमोली, चंपावत और नैनीताल समेत पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।प्रदेश के अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार आज कई दौर की बारिश देखने को मिल सकती है। लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।बारिश का सबसे बड़ा असर यातायात पर पड़ा है। प्रदेशभर में 486 सड़कें बंद हो चुकी हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इनमें आठ राष्ट्रीय राजमार्ग, 35 राज्य मार्ग, 21 मुख्य जिला मार्ग, आठ अन्य जिला मार्ग और 127 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।
जिलेवार स्थिति देखें तो पौड़ी में 67, टिहरी में 34, चमोली में 59, रुद्रप्रयाग में 51, उत्तरकाशी में 63, देहरादून में 35, हरिद्वार में नौ, पिथौरागढ़ में 48, चंपावत में 12, अल्मोड़ा में 63, बागेश्वर में 15, नैनीताल में 28 और ऊधमसिंह नगर में दो सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी हैं।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  23 साल के युवक ने फंदे पर लटक दी जान

More in Uncategorized

Trending News