Connect with us

उत्तराखण्ड

होली पर नैनीताल में उमड़ेगा सैलानियों का सैलाब, पर्यटन कारोबार को मिलेगी रफ्तार

उत्तराखंड की खूबसूरत सरोवर नगरी नैनीताल इस बार भी होली के मौके पर पर्यटकों से गुलजार रहने वाली है। हर साल रंगों के इस पर्व पर यहां भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, और इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं होगी। लंबा वीकेंड होने के कारण पहले से ही अधिकांश होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे होली के दौरान यहां आने वाले वॉकिंग टूरिस्ट को ठहरने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

शुक्रवार से ही नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। नगर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे स्नोव्यू, केव गार्डन, चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल पर सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। मॉल रोड पर चहल-पहल लौट आई है, जबकि नैनी झील में नौकायन का आनंद लेने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि होली के दिन यहां का नज़ारा और भी भव्य होगा, क्योंकि तब सैलानियों की आमद अपने चरम पर होगी।

होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों के लिए यह समय बेहद लाभदायक साबित हो रहा है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार, इस बार होली के अवसर पर पर्यटकों की संख्या में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है, इसलिए प्रशासन को ट्रैफिक और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारी करनी होगी।

पर्यटन कारोबारियों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए ताकि सैलानियों को किसी तरह की असुविधा न हो। नैनीताल में पार्किंग की समस्या पहले से ही बनी रहती है, ऐसे में समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भीषण आग: लालकुआं में मजदूरों की झोपड़ियां जलकर राख, प्रशासन से मदद की अपील

जो लोग होली के अवसर पर नैनीताल की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह सलाह दी जा रही है कि वे पहले से ही होटल की बुकिंग करा लें। बिना एडवांस बुकिंग के यहां ठहरने की जगह मिलना मुश्किल हो सकता है। इस बार भी नैनीताल में होली का उल्लास चरम पर रहने वाला है, इसलिए यात्रा से पहले सारी तैयारियां पूरी कर लें और इस यादगार अनुभव का भरपूर आनंद उठाएं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News