उत्तराखण्ड
नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा सोशल मिडिया में व्यापारीयों को राम विरोधी बताये जाने व रामलीला की आड़ में व्यवसायीकरण को लेकर व्यापारीयों में आक्रोश
टनकपुर – नवयुवक रामलीला कमेटी और स्थानीय व्यापारीयों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि कुछ दिनों पहले एसडीएम टनकपुर द्वारा रामलीला कमेटी और व्यापारीयों के मध्य बैठक कराई गई थी जिसमे रामलीला कमेटी को 10 दुकानें लगाये जाने के निर्देश दिए थे जिसका व्यापारीयों नें स्वागत किया था जिसके बाद लग रहा था की अब व्यापारीयों और रामलीला कमेटी का विवाद समाप्त हो गया है लेकिन सोशल मीडिया पर स्थानीय व्यापारियों को राम विरोधी बताना और रामलीला कमेटी द्वारा व्यवसायीकरण के मामले नें फिर से तूल पकड़ लिया है
30 सितम्बर दिन सोमवार को भारी संख्या में व्यापारीयों नें नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन की आड़ में व्यवसायीक गतिविधियों और कमेटी के सदस्यों द्वारा सोशल मिडिया पर व्यापारीयों को राम विरोधी बताकर प्रचार किये जाने के विरोध में रैली निकाली इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए व्यापारी तहसील पहुचे जहाँ उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी से मुलाक़ात कर व्यापारीयों का शोषण रोके जाने एवं रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन की आड़ में व्यवसायीक गतिविधियों को बंद किये जाने हेतु ज्ञापन सौपा
व्यापार महासंघ पूर्व जिला महामंत्री कैलाश कलखुड़िया नें बताया नवयुवक रामलीला कमेटी रामलीला मंचन की आड़ में व्यावसायिक गतिविधियां कर स्थानीय व्यापारीयों का शोषण कर रही है साथ ही सोशल मिडिया पर कमेटी के सदस्यों द्वारा स्थानीय व्यापारीयों को राम विरोधी बताकर प्रचार कर रहे हैं जिस कारण सभी व्यापारीयों में रोष उत्पन्न हो गया है जिसके चलते रामलीला कमेटी के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया,
व्यापार संघ पदाधिकारीयों पर व्यापारीयों की समस्या से ख़ुद को अलग करने व व्यापारीयों का हो रहे शोषण की अनदेखी करने का आरोप
कैलाश कलखुड़िया नें बताया व्यापार महासंघ के पदाधिकारी आपसी भाई भतीजाबाद निभाने के चक्कर रामलीला कमेटी का सहयोग कर रहे हैं और व्यापारीयों की समस्याओ से किनारा कर रहे हैं और बताया 5 महीने में पांच स्थानीय व्यापारी अपनी दुकान बेच कर बाहर चले गए हैं अगर व्यापारियों के पदाधिकारीयों को रामलीला कमेटी का सहयोग और स्थानीय व्यापारियों की अनदेखी करनी है तो इसे में व्यापारी महासंघ कार्यकरणी को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए इस दौरान विनोद गड़कोटी, मोहित गड़कोटी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, हेमंत खर्कवाल,इमरान हुसैन, वसीम अहमद, सचिन जुकरिया,संजीव कुमार,अस्फाक,दीपक गड़कोटी,राजेंद्र गड़कोटी,राकेश शर्मा,सुमित कलखुड़िया, प्रदीप जोशी आदि मौजूद रहे