Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सड़क हादसे में व्यापारी की मौत

बागेश्वर। तहसील कपकोट के मण्डलखेत के व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गयी अपने गांव गेनार से लौटते समय वह बाइक समेत खाई में गिर गए घायल अवस्था मे पहले उन्हें chc कपकोट लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया हादसे की सूचना के बाद कपकोट गांव में सोक की लहर दौड़ गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मण्डलखेत कपकोट निवासी 53 साल के मान सिंह कपकोटी बुधवार को अपनी बाइक से अपने पैत्रक गांव गेनार गए लौटते समय वह अपनी बाइक समेत खाई में गिर गए उस वक्त सरयू नदी में कुछ मज़दूर काम कर रहे थे उन्होंने गांव में आवाज लगाकर घटना की सूचना दी सूचना के बाद खुशाल सिंह सुंदर सिंह व हयात सिंह मोके पे पहुचे ओर उन्हें खाई से बाहर निकाला ओर 108 के मदद से समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट पहुँचाया यहां पे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया म्रतक की पत्नी उमा घटना की सूचना के बाद से बेहोश है भराड़ी के व्यापार मंडल अध्य्क्ष व कपकोट के तारा सिंह कपकोटी ने बताया कि व्यापारी के सोक में कल बाजार बंद रहेगी ।

रिपोर्ट दीपक मेहता

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ, जय श्रीराम के नारों से गूंजा माहौल
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News