Connect with us

उत्तराखण्ड

38 वे राष्ट्रीय खेलों के उपलक्ष में साइकिल रैली आयोजन के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों व शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

टनकपुर ( चम्पावत ) खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य व जिला प्रशासन के निर्देशन में उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के उपलक्ष में रविवार को जनपद चंपावत के स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से बूम मन्दिर तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसके बाद साईकिल रैली वापस टनकपुर स्टेडियम पहुंची। साईकिल रैली का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार टनकपुर जगदीश गिरी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंड़ी दिखाकर किया गया।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि ओपन पुरुष तथा ओपन महिला वर्ग की रैली में लगभग 100 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इससे पूर्व शिवराज सिंह राणा पुलिस क्षेत्राधिकारी और सुरेंद्र कुमार सहायक संभागीय अधिकारी परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंर्तगत यातायात संबंधित शपथ के साथ नियमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, फुटबॉल कोच कुमार गौरव खोलिया, आनंद कुमार बिष्ट उप निरीक्षक परिवहन विभाग, सूरज पांडे, पवनेश पाटनी, रण बहादुर मल, विजय रावत,मनीषा,आशा, चंद्र शेखर ओली,सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा गिरि, दीपक आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  तीन दिनों से धरने पर बैठे खनन व्यापारियों की मांग पूरी न होने पर यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर ने गटक लिया पेट्रोल, हालत में सुधार होने के बाद फिर संभाला मोर्चा

More in उत्तराखण्ड

Trending News