Uncategorized
लोक निर्माण विभाग में 26 सहायक अभियंताओं के तबादले, शासन ने जारी किया आदेश
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने लोक निर्माण विभाग (लो०नि०वि०) में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 26 सहायक अभियंताओं (सिविल) के तबादले कर दिए। शासन द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। अपर सचिव विनीत कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार जिन अभियंताओं को पूर्व में सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति दी गई थी और जिन्हें यथावत उनके पुराने कार्यस्थलों पर बनाए रखा गया था, उन्हें अब नवीन तैनाती स्थानों पर भेजा जा रहा है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि सभी सहायक अभियंता तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करें तथा कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराएँ। साथ ही, संबंधित नियंत्रक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि अभियंताओं को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। इस फेरबदल में देहरादून, रुद्रप्रयाग, रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, टिहरी, डीडीहाट, लोहाघाट, कपकोट, लक्सर समेत राज्यभर के विभिन्न जिलों में तैनाती आदेश जारी किए गए हैं।
तबादला सूची : सहायक अभियंता (सिविल), लोक निर्माण विभाग
क्रम नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
1 – अरविन्द सत्तयरिया कुमार प्रा० ज०, लो०नि०वि०, रुद्रप्रयाग प्रा०ख०, लो०नि०वि०, देहरादून
2 – सुनीत सिंह नि०ख०, लो०नि०वि०, पुरोला प्रा०ख०, लो०नि०वि०, उत्तरकाशी
3 – दीपक अग्रवाल कुमार प्रा०ख०, लो०नि०वि०, नई टिहरी विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो०नि०वि०, देहरादून
4 – प्रकाश चन्द्र पन्त प्र०खा०, लो०नि०वि०, रुद्रपुर नि०ख०, लो०नि०वि०, रामनगर
5 – प्रणवीर सिंह प्रा०ख०, लो०नि०वि०, देहरादून रा०मा० खण्ड, लो०नि०वि०, देहरादून
6 – राजीव कुमार विभागाध्यक्ष कार्यालय, देहरादून नि०ख०, लो०नि०वि०, ऊखीमठ
7 – बृजेश कुमार नेगी लो०नि०वि०, टी०ए०सी०, देहरादून अ०ख०, लो०नि०वि०, गौचर
8 – प्रशान्त मट्ट – नियोजन विभाग, उत्तराखण्ड शासन
9 – हरीश चन्द्र जोशी नि०ख०, लो०नि०वि०, अल्मोड़ा अ०ख०, लो०नि०वि०, थत्यूड़
10 – पूरन सिंह फर्त्याल प्रा०ख०, लो०नि०वि०, अल्मोड़ा प्रा०ख०, लो०नि०वि०, डीडीहाट
11 – प्रकाश चन्द्र लो०नि०वि०, लोहाघाट नि०ख०, लो०नि०वि०, लक्सर
12 – लक्ष्मण सिंह प्रा०ख०, लो०नि०वि०, चम्पावत प्रा०ख०, लो०नि०वि०, रुद्रप्रयाग
13 – ज्योति सिंह प्रा०ख०, लो०नि०वि०, पिथौरागढ़ नि०ख०, लो०नि०वि०, नैनीताल
14 – भुवन चन्द्र नि०ख०, लो०नि०वि०, हल्द्वानी नि०ख०, लो०नि०वि०, नैनीताल
15 – सुनील कुमार नि०ख०, लो०नि०वि०, श्रीनगर नि०ख०, लो०नि०वि०, बेचारों
16 – प्रवेश कुमार नि०ख०, लो०नि०वि०, हल्द्वानी विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो०नि०वि०
17 – तसलीम अहमद रा०गा० खण्ड, लो०नि०वि०, डोईवाला अ०ख०, लो०नि०वि०, थत्यूड़
18 – सत्यपाल सिंह प्रा०ख०, लो०नि०वि०, पिथौरागढ़ प्रा०ख०, लो०नि०वि०, डीडीहाट
19 – प्रेम प्रकाश प्रा०ख०, लो०नि०वि०, रुद्रपुर नि०ख०, लो०नि०वि०, लोहाघाट
20 – जितेन्द्र कुमार नि०ख०, लो०नि०वि०, लक्सर प्रा०ख०, लो०नि०वि०, रुद्रप्रयाग
21 – अनिल कनौजिया नि०ख०, लो०नि०वि०, हल्द्वानी प्रा०ख०, लो०नि०वि०, रुद्रपुर
22 – संजय कुमार सैनी प्रा०सा०, नि०ख०, लो०नि०वि०, देहरादून लो०नि०वि०, रुद्रप्रयाग
23 – विनेश कुमार नि०ख०, लो०नि०वि०, बड़कोट नि०ख०, लो०नि०वि०, बेजरों
24 – अरविन्द्र प्रताप विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो०नि०वि० –
25 – हेमन्त कुमार पाठक नि०ख०, लो०नि०वि०, अल्मोड़ा नि०ख०, लो०नि०वि०, हल्द्वानी
26 – आनन्द गिरी लो०नि०वि०, डीडीहाट





