Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हार्ट अटैक नहीं इस वजह से गई ट्रेवल इन्फ्लुएंसर अनुनय की जान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा -Anunay Sood Death Reason

travel influencer-anunay-sood-death reason drug-overdose

Travel Influencer Anunay Sood Death Reason: हाल ही में ट्रेवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद की मौत(anunay sood death) की खबर ने सभी को चौंका दिया था। पहले कहा जा रहा था कि इन्फ्लूएंसर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि अब उनकी मौत की वजह को लेकर अपडेट आया है। माना जा रहा है कि ट्रेवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद की मौत संभावित ड्रग ओवरडोज से हुई है।

anunay sood death reason anunay sood demise reason

हार्ट अटैक से नहीं हुई ट्रेवल इन्फ्लुएंसर Anunay Sood की मौत

दरअसल LA की 8NewsNow की रिपोर्ट के मुताबिक चार नवंबर को पुलिस को विन लास वेगास होटल के कमरे में अनुनय का शव मिला था। वहीं से नारकोटिक्स भी बरामद हुए। बताते चलें कि अनुनय एक लोकप्रिय क्रिएटर थे। वो अमेरिका Las Vegas Concours 2025 कार शो के लिए आए थे।

anunay-sood-

ड्रग ओवरडोज के चलते गई Anunay Sood की जान! anunay sood cause of death

अनुनय के साथ ठहरी एक महिला ने पुलिस को बताया कि करीब सुबर चार बजे ग्रुप ने कसीनो फ्लोर पर एक व्यक्ति से कोकिन समझर एक पाउडर खरीदा था। खबरों की माने तो अनुनय और महिला के अलावा एक अन्य साथी ने भी उस पाउडर का सेवन किया। जिसके बाद वो सो गए। करीब एक घंटे बाद जब दोनों महिलाएं उठीं तो इंन्फ्लुएंसर बेहोश पड़े मिले।

कमरे से मिला छोटा पैकेट

हालांकि अभी फिलहाल अधिकारियों ने फिलहाल मौत का कारण और तरीके को पेंडिंग रखा है। टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट से ही ड्रग ओवरडोज की पुष्टि होगी। जिसका अधिकारियों को इंतजार है। अभी फिलहाल इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें -  जेल से भी Anant Singh का जलवा कायम!, Mokama से छठी बार बनेंगे विधायक- Bihar Chunav Result 2025
anunay sood

कौन थे अनुनय सूद? Who is anunay sood

अनुनय ना सिर्फ इंस्टाग्राम बल्कि वो यूट्यूब पर भी फेमस थे। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स थे। उनके यूट्यूब पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर थे। अपनी ट्रिप्स के व्लॉग्स और रील्स वो फैंस के साथ शेयर करते थे। बता दें कि साल 2022, 2023 और 2024 में अनुनय सूद फोर्ब्स इंडिया की 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में भी थे। उनकी फोटोग्राफी स्किल्स भी बड़ी कमाल की है। फोर्ब्स के बायो में उन्हें दुबई का फोटोग्राफर भी बताया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News