Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रात में यात्रा प्रतिबंधित, 11 अप्रैल तक जारी रहेगा रोक

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक अब 11 अप्रैल तक जारी रहेगी। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। यह निर्णय हाईवे पर बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

क्वारब पुल के पास हाईवे का करीब 200 मीटर लंबा हिस्सा मलबा और बड़े-बड़े बोल्डरों के गिरने की वजह से असुरक्षित हो गया है। लगातार पत्थर गिरने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। बीते कुछ दिनों में स्थिति और खराब हो गई है, जिससे रात के समय सफर करना जोखिम भरा हो गया है। इसीलिए प्रशासन ने रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे रात में यात्रा करने से बचें और आवश्यक होने पर दिन के समय ही सफर करें। संबंधित विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और मार्ग को सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, मलबा गिरने की समस्या अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, इसलिए प्रतिबंध की अवधि आगे भी बढ़ सकती है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in उत्तराखण्ड

Trending News