Connect with us

उत्तराखण्ड

ऑफिस से घर जा रही उपनल कर्मी पर गिरा पेड़ हालत नाजुक

देहरादून।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कार्यरत महिला कर्मचारी कविता एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं। जानकारी के अनुसार, कविता दफ्तर से स्कूटी पर हेलमेट लगाकर घर लौट रही थीं, इसी दौरान रास्ते में एक जर्जर पेड़ उनके ऊपर आ गिरा। हादसा इतना गंभीर था कि उनके हेलमेट के भी टुकड़े हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।हादसे की सूचना मिलते ही आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मार्तोलिया ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कविता को सर्वोच्च चिकित्सा सुविधा दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही आयोग में तैनात अधिकारियों को भी पीड़िता और उसके परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का आदेश दिया गया है।इससे पहले भी शहर के तहसील चौक पर एक महिला की पेड़ गिरने से मौत हो चुकी है। बावजूद इसके, शहर में कई स्थानों पर जर्जर पेड़ अभी भी खतरा बने हुए हैं। स्थानीय लोग और पर्यावरण कार्यकर्ता समय-समय पर इन पेड़ों की कटाई या छंटाई की मांग करते रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए हैं।वहीं, कुछ संगठन हरियाली के नाम पर ऐसे मामलों में प्रशासन पर दबाव बनाते हैं, जिससे जर्जर पेड़ों को हटाने में भी अड़चनें आती हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी खेत में धान रोपते दिखे, बोले – किसान हैं हमारी संस्कृति की असली पहचान

More in उत्तराखण्ड

Trending News