Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत — दो युवकों की मौके पर मौत, 12 वर्षीय किशोर गंभीर

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बन्नाखेड़ा इलाके से सामने आया है, जहां सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल किशोर की मां को भी चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी शरीफ अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बाजपुर से रामनगर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाजपुर निवासी सूरज की बाइक से बन्नाखेड़ा क्षेत्र में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और शरीफ व सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में शरीफ की पत्नी और 12 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां किशोर की हालत नाज़ुक बताई जा रही हैवरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग प्रतीत होता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के समय सड़क पर प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं थी, जिससे दोनों चालकों को एक-दूसरे को देखने का पर्याप्त समय नहीं मिला।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

More in Uncategorized

Trending News