उत्तराखण्ड
पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी।स्वराज आश्रम हल्द्वानी में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड के विकास पुरुष, जननायक और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती एवं 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और तिवारी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि तिवारी जी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों के सर्वांगीण विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाई।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि “तिवारी जी की विकास दृष्टि और दूरदर्शी सोच ने उत्तराखंड को नई दिशा दी। उनके आदर्श आज भी समाज और राजनीति के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि “तिवारी जी जनता के सच्चे सेवक और विकास पुरुष थे, जिन्होंने ईमानदारी और समर्पण से समाज की सेवा की। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है।”
सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने भारत सरकार से मांग की कि स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए ताकि उनके ऐतिहासिक योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।
कार्यक्रम में हेमन्त बगड़वाल, सतीश नैनवाल, भोला भट्ट, मधु सांगुड़ी, सुहैल सिद्दीकी, मलय बिष्ट, रेनू तोमर, मयंक भट्ट, अमित रावत, कोमल जायसवाल, दिनेश सांगुड़ी, गोविंद बगड़वाल, कौशलेंद्र भट्ट, संदीप जोशी, मनोज भट्ट, पार्षद धर्मवीर, चंदन भाकुनी, राजकुमार, गणेश टम्टा, संजू उप्रेती, प्रदीप बिष्ट, ताहिर भाई, उदित करायत सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।








