कुमाऊँ
पौधारोपण कर कोरोना से मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन,अमर उजाला फाउंडेशन ,सुचेतना काठगोदाम, रेक्सओ वेस्ट मैनजमेंट ने संयुक रूप से आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया।
संस्था के अध्य्क्ष मनोज नेगी ने बताया वन विभाग उत्तराखंड के साथ मिलकर वन भूमि रामपुर रोड में 11 पीपल, बरगद , नीम और आवला के पेड़ लगाये गए। इस मौके में वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि कोरोना में जिन लोगों की मृत्यु हुई उन लोगों की याद में सभी पौधे श्रद्धांजलि स्वरूप लगाये गये हैं।
उन्होंने कहा आने वाले महीनों में हम लोग मिलकर सामूहिक रुप से इस मुहिम को जारी रखेंगे। इस मौके में एस डी एम हल्द्वानी विवेक रॉय ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का इको सन्तुलित करने के लिए पौंधा रोपण होना जरूरी है।लगाए गए सभी पौंधे वन अनुसंधान क्षेत्राधिकारी मदन सिह बिष्ट के द्वारा दिए गए। इस दौरान आई टी बी पी से सह कमांडेंट आनंद रावत, वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र आर्य और उनकी पूरी टीम मौजूद रही ,इसके अलवा आई टी बी पी से दीपक कांडपाल, सुचेतना के निर्देशक फादर डेरिक पिंटो ,दिव्यांशु जोशी , अमृता पांडेय,आशा दरमवाल,गीता दरमवाल, नीमा गोस्वामी और गो क्लीन गो ग्रीन की पूरी टीम मौजूद रही।