उत्तराखण्ड
अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने से नौ दिन पहले त्रिवेंद्र का इस्तीफा
उत्तराखंड की आम जनता और पार्टी का जताया आभार
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे पार्टी ने विगत चार साल से कार्य करने का जो सौभाग्य दिया उसके लिये मैं पार्टी का आभारी हूँ। श्री रावत ने कहा मैंने एक छोटे से गांव में साधारण परिवार में जन्म लिया और पार्टी ने मुझे कार्य करने के लिये भरपूर समय भी दिया। भाजपा में सामूहिकता से कार्य होते हैं। इसलिए जो भी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिये जाएंगे वह मान्य होंगे।
विदित हो कि चार साल पूरे होने में नौ दिन शेष रह गए थे। त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री कार्यकाल की सुई यही पर रुक गयी। उन्होंने कहा मैंने इन चार वर्ष में जो कुछ किया उस सबके लिये आपका सभी का आभार । त्रिवेंद्र ने कहा कि आगे कभी मौका मिला तो तो जरूर कार्य निर्वहन करूँगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में सामूहिक निर्णय से ही सब कुछ होता है। इसीलिये मैंने आज इस्तीफा दे दिया है। कल को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। पत्रकारों के एक सवाल पर आखिर सरकार क्यों बदलनी पड़ी तो त्रिवेंद्र ने इशारों इशारों में कहा कि इसके लिये दिल्ली जाना पड़ेगा।