कुमाऊँ
ढोकाने वाटर फॉल आने-जाने वाले मार्ग में गेट लगा देने से परेशानी
रामगढ़(नैनीताल)। रामगढ़ ब्लॉक स्थित ढोकाने वाटर फॉल आने-जाने वाले मार्ग में गेट लगा देने से स्थानीय निवासी भगवंत कुमार ने प्रशासन से शिकायत की है। भगवंत कुमार ने इस सम्बंध में तहसीलदार से लेकर एसडीएम कोश्याकुटौली व जिलाधिकारी नैनीताल को शिकायत पत्र भेजा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जबकि उसे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि उक्त मामले में उच्च न्यायालय से स्टे भी दिया गया है। इधर एसडीएम कोश्याकुटौली विनोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की की जायेगी।
रिपोर्ट-बिजय बिष्ट














