Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ट्रक-कार की आमने सामने भिड़ंत में शिक्षक की मौत, साथी प्रधानाचार्य गंभीर

उधमसिंह नगर के बाजपुर में ट्रक और कार की आमने सामने जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर से कार सवार एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने वाहन से घायल को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। मामला बाजपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित जीईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने का है। जहां जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कार और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार शिक्षक गणपत सिंह की मौत हो गई। जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने निजी वाहन से घायल को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।

स्वास्थ्य केंद्र में घायल का उपचार किया जा रहा है। इस दौरान बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ बरखा मंडल ने बताया कि घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News