Uncategorized
हल्द्वानी- ग्रामीण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए बनेगा ट्यूबेल का सर्किट
मीनाक्षी
हल्द्वानी। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति बेहतर करने के लिए सभी ट्यूबवेल आपस में जोड़े जाएंगे। किसी एक के खराब होने पर भी लोगों को जरूरी पानी मिलना बंद नहीं होगा। जल जीवन मिशन के तहत लाइन बिछाने के बाद ट्यूबवेल को आपस में जोड़ना शुरू कर दिया है। इसके पूरा होते ही एक से आपूर्ति बंद होने पर दूसरे से की जाएगी। लगातार खराब होने वाले ट्यूबवेल लोगों की परेशानी का कारण बने रहते हैं। इन्हें ठीक करने के दौरान इनसे जुड़े क्षेत्र में दस से पंद्रह दिन तक पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो जाता है। अब लोगों को पानी की समस्या से जल्द ही राहत मिलेगी। जेजेएम की योजनाओं के आखरी चरण में ट्यूबवेल का सर्किट बनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत नजदीकी ट्यूबवेल की सप्लाई को आपस में जोड़ा जा रहा है। एक के खराब होने पर नजदीकी दूसरे ट्यूबवेल से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। लोगों को पेयजल के लिए ट्यूबवेल के ठीक होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जेजेएम के नोडल अधिकारी हरीश पंत ने बताया कि ट्यूवबेल का सर्किट बनाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके पूरा होते ही आपूर्ति बेहतर होगी।
















