कुमाऊँ
युवती व उसके दोस्त के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी । दिल्ली से एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आई युवती व उसके दोस्त पर काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप के पास बीते गुरुवार को बाइक सवार चार युवकों ने जमकर मारपीट कर लूट पाट कर दी। इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे उनका मोबाइल, कैमरा पर्स सहित कई समान लूट ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी का गुरुपाल सिंह इवेंट का काम करता है। इस दौरान एक इवेंट के लिए गुरूपाल ने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को हल्द्वानी बुलाया। महिला के हल्द्वानी आने पर दोनों बाइक पर गौलापार अपने किसी अन्य मित्र के घर के लिए निकले थे। इस दौरान काठगोदाम-खेड़ा रोड सीआरपीएफ कैंप कार्यालय के सामने चार युवकों ने दोनों को रोककर उनसे पहले मारपीट की और फिर उनका सारा सामान लूटकर फरार हो गए। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए दोनों आरोपी सुल्तान नगरी काठगोदाम के रहने वाले हैं जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। आरोपियों के पास से लूटे गए माल बरामद कर लिया गया है।