गढ़वाल
पुलिस के हत्थे चढ़े ब्याज का पैसा नहीं देने पर युवक को अगुवा करने वाले दो आरोपी
पिछले लंबे समय से ब्याज पर पैसा लगाने वालों की मौज हुई पड़ी है। कई लोग ब्याज का पैसा देते-देते हार चुके हैं, मूल धन से भी दुगुनी रकम ब्याज के रूप में लौटने के बाद भी मूल धन सिर पर चढ़ा रहने से कई लोग आत्म हत्या जैसे कदम उठा चुके हैं। ऐसे में प्रताड़ित करने वाले ब्याजियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। पैसा जहां इंसान के जीवन को सुखद बनाता है वही पैसे के चलते हैं इंसान किसी का खून करने के लिए भी तैयार हो जाता है अब देख लीजिए ब्याज के पैसे के चक्कर में देहरादून का एक ऐसा वाक्य सामने आया है जहां पर ब्याज के पैसे नहीं मिलने पर युवक को अगवा कर लिया गया।
बता दें कि देहरादून के राजपुर थाना पुलिस ने ब्याज के पैसे न लौटाने पर युवक को अगुवा करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसओ राकेश शाह ने बताया कि सूचना मिलने पर दो बदमाश मसूरी रोड पर स्थित निर्माणाधीन मेगा काउंटी सोसाइटी में एक व्यक्ति दानिश का अपहरण करने के उद्देश्य से हथियारों के साथ आए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मेगा काउंटी निर्माणाधीन सोसाइटी पर पहुंची। यहां दानिश निवासी हुसैनपुर बुढ़ाना मुज्जफरनगर यूपी वर्तमान निवासी कुठालगेट को दो बदमाश हथियारों के बल पर जबरन उठाकर अपहरण कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मौके पर ही अवैध खुखरी और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने अपना नाम सौरव प्रधान निवासी ग्राम हरछावाला तपोवन और प्रदीप नीरज आमवाला तरला शास्त्रीपुरम बताया। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह दोनों मियांवाला निवासी नील अरुण के लिए काम करते हैं। नील अरुण ब्याज पर पैसे लगाता है व पैसे ना लौटाने पर वह व्यक्ति का अपहरण कर अपने ठिकाने पर ले जाते हैं। वहांं उससे मारपीट कर जबरन वसूली करते हैं। गुरुवार रात को वह दानिश को वसूली करने के उद्देश्य से उठाकर ले जा रहे थे। थोड़ी दूरी पर ही नील अरुण गाड़ी लेकर उनका इंतजार कर रहा था। पुलिस को देखकर वह मौके से भाग गया। बदमाशों ने बताया कि 25 अप्रैल को उन्होंने दानिश का अपहरण किया था। दो दिन उसे अपने कब्जे में रखकर डराया धमकाया और दो दिन मैं पैसे लौटाने को कहा। उसकी मोटर साइकिल कब्जे में रख लिया। दो दिनों में पैसा न लौटाने पर वह दानिश को जबरदस्ती वसूली करने के लिए अपहरण कर ले जा रहे थे।