कुमाऊँ
बैजनाथ पुलिस ने 240 टिन लीसा तस्करी करने वाले दो किए गिरफ्तार
बागेश्वर। बैजनाथ पुलिस ने 240 टिन लीसा जब्त कर वन विभाग को सौंपा है। गत दिवस बैजनाथ के थानाध्यक्ष पंकज जोशी की अगुवाई में पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान बैजनाथ तिराहे पर वाहन संख्या यूके 11 सीए 0059 डंपर को रोककर चेक किया।वाहन चालक चेतन भट्ट पुत्र लीलाधर भट्ट, निवासी बोंडा तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा उम्र 29 वर्ष तथा हेल्पर मो जाहिद पुत्र मो सरीफ उम्र 24 वर्ष निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी, जिला नैनीताल अवैध रुप से 240 टिन लीसा परिवहन करते हुए पाए गए।मौके पर पुलिस ने संबंधित विभाग को सूचित कर आरोपितों को आवश्यक कार्यवाई के लिए वन क्षेत्रधिकारी के सुपुर्द कर दिया।पूछताछ में चालक चेतन भट्ट ने बताया कि वह इस अवैध लीसे भद्रकाली, कांडा से लेकर हल्द्वानी जा रहा था। जिसे उसके ठेकेदार पूरन बेलवाल ने लीसे को लेकर हल्द्वानी जाने को कहा था तथा इसके कोई कागजात उसे नहीं दिए थे।इस दौरान पुलिस टीम में राजेंद्र सिंह नेगी, चंद्र प्रकाश बवाड़ी, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, वन क्षेत्राधिकारी हरीश सिंह खर्कवाल,गोबिंद बल्लभ भट्ट, वन दरोगा तारा सिंह फर्स्वाण मौजूद थे।