Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

साथी को मारकर जंगल में छुपा देने के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। बीते 25 अप्रैल को थाना लमगड़ा में वादी महेश लाल पुत्र स्व0 पनी राम अल्मोड़ा द्वारा अपने भाई गिरीश लाल उम्र- 34 वर्ष पुत्र स्व0 पनी राम निवासीगण कलसीमा पो- चोमू अल्मोड़ा के गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ठीक उसी के अगले दिन पुलिस को सूचना मिली कि मौना से ल्वेशाल को जाने वाली सड़क के पास जंगल में शव पड़ा है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामवासियों से शव की शिनाख्त करवाई तो शव की शिनाख्त गुमशुदा उपरोक्त गिरीश लाल के रूप में हुई।

मृतक के भाई महेश लाल की तहरीर पर हत्या की आशंका जताई गई, इसी आधार पर पुलिस ने गिरीश पुत्र स्व0 बसन्त राम निवासी सिमल्टी, दया किशन पुत्र हरि किशन निवासी सिमल्टी, हीरालाल पुत्र स्व0 राम लाल ग्राम दाडमी उडियार, नारायण सिंह उर्फ नर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी कलसीमा के विरूद्ध थाना लमग़ड़ा में मु0अ0सं0 08/2021 धारा 302/201/120B के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सन्तोष देवरानी थानाध्यक्ष दन्या के सुपुर्द की गयी, उक्त अभियोग में नामजद आरोपियों में से 02 आरोपियों हीरा लाल उम्र- 57 वर्ष, दयाकिशन खोलिया उम्र- 45 वर्ष को पुलिस टीम ने 28 अप्रैल की रात्रि गिऱफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अन्य अग्रिम कार्यवाही जारी है। मामले में थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि हम सभी अपने पुराने मामले में नैनीताल कोर्ट गए थे और रास्ते में शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर उसे मरणासन्न हालात में जंगल में छुपा दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट,थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी,उ0 नि0 श्री देवेन्द्र सिंह राणा, का0 नापु0 योगेश गोस्वामी, का0 ना पु0 सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News