उत्तराखण्ड
चीड़ के अवैध तख्ते बल्ली ले जाते दो गिरफ्तार
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया।
रानीखेत- मजखाली पुलिस ने गश्ती के दौरान मजखाली तिराहे पर चेकिंग की। इस दौरान वाहन संख्या- UK 01 CA-1017 महिन्द्रा पिकअप से चीड़ की लकड़ी के 34 तख्ते व 15 बल्ली अवैध बरामद करते हुए वन सम्पदा का अवैध परिवहन करने पर वाहन चालक नारायण सिंह बोरा पुत्र गंगा सिंह बोरा निवासी टाना, सोमेश्वर व प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बजगल, पो0 बैसखेत, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण बरामद वन सम्पदा चीड़ की लकड़ी को वाहन पिकप सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन अधिनियम के अन्तर्गत वन विभाग के सुपुर्द किया गया।
वनक्षेत्राधिकारी तपश मिश्रा ने बताया कि रानीखेत एसएचओ ने जानकारी दी कि सुबह 4:30 बजे मजखाली के पास एक पिकअप पकड़ा गया। इसमें अवैध लकड़ी पाई गई, जिसके कागज़ उनमें से किसी के पास नहीं थे।
इसके बाद उसे थाने लाया गया, और हमारे विभाग अधिकारी मजखाली को सौंप दिया गया है। हमारे पूछने पर भी उनके पास कोई वैध कागज़ नहीं मिले। ऐसे में इन पर केस बनाकर डीएफओ कार्यालय भेजा जाएगा और आगे को कार्यवाही की जायगी।