Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दो केले क्या खाये सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को पीटा

उत्तराखंड राज्य में सरकारी स्कूलों की क्या दशा है, इसके बारे में तो हर किसी को पता है और जहां सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार विशेष ध्यान देती है। उसी के उलट सरकारी स्कूल का एक ऐसा वाकिया सामने आया जहां पर छात्र ने सिर्फ दो केले क्या खाएं उसकी पिटाई कर दी गई। बता दें कि मामला ऊधमसिंहनगर जिले से आया है।

यहां अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्रों को बर्बरता से पीटने के आरोप लगाए हैं।मामले में अभिभावकों के एक्शन लेने के बाद अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि उच्चाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मामला सही निकलने पर उचित कार्रवाई की भी बात कही है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्थित सरकारी स्कूल में 19 मार्च को टेबल पर दो केले रखे हुए थे। जिसे स्कूल में पढ़ने वाले कृष्णा, समीर, मुस्तकीम, नितिन, करन, शिव कुमार द्वारा बिना टीचर से पूछे उठा कर खा लिया गया। इस पर प्रधानाचार्य ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।सोमवार को पीड़ित बच्चों के अभिभावक कलक्ट्रेट जा पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम रंजना राजगुरु से मुलाकात की। डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में ही उक्त जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि स्कूल में बच्चों को डराया धमकाया भी गया।

अभिभावकों ने बताया कि पिटाई की वीडियो बच्चों द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तो प्रधानाचार्य ने अगले दिन समीर अली को ऑफिस में बुलाकर परेशान किया। ज़बरदस्ती यह वीडियो भी बनवाया कि प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई नहीं की है।

यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

मामले के बारे में पता चलते ही अभिभावकों ने डीएम से शिकायत की। जिसमें यह भी कहा कि अब बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाई जा रही है। दूसरी तरफ मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर मातादीन गौतम को आदेश दिए हैं कि जांच कर रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए। सीइओ आर्य ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य हुआ है तो संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News