Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

दो बाइकों की जोरदार टक्कर, तीन घायल, CCTV में घटना कैद

मीनाक्षी

हल्द्वानी: शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नहर कवरिंग, जगदंबा नगर पानी की टंकी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक तेजी से आगे निकलती है और कुछ ही पलों बाद दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो जाती है। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइकों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि इसी स्थान पर कुछ महीने पहले भी दो कारों की आपस में भिड़ंत हो चुकी है, जिससे यह क्षेत्र हादसों के लिए संवेदनशील बनता जा रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से यहां पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में निकली तिरंगा यात्रा

More in Uncategorized

Trending News