Connect with us

Uncategorized

हीरादेवीहीरादेवी भट्ट बालिका विद्या मंदिर खड़कोट में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित

ज्ञानप्रकाश संस्कृत पुस्तकालय के निदेशक डाॅ० पीतांबर अवस्थी की पहल पर पहली बार पिथौरागढ़ में शनिवार २३ दिसंबर से हीरादेवी भट्ट बालिका विद्या मंदिर खड़कोट में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “डोटी का इतिहास” पुस्तक के लेखक पूर्व मुख्यमंत्री सुदूर पश्चिम प्रदेश नेपाल वर्तमान में वहां के विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह रावल पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। डाॅ० पीतांबर अवस्थी, बाल साहित्यकार ललित शौर्य और युवा कवि साइबर एक्सपर्ट नीरज चंद्र जोशी ने उनका स्वागत किया। राजेंद्र सिंह रावल ने पिथौरागढ़ की अपनी स्मृतियों को याद करते हुए बताया कि 1970 के दशक में वह पिथौरागढ़ आर्मी एरिया ठुलीगाड़ में रहकर केंद्रीय विद्यालय भड़कटिया से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। उनके पिता यहीं एमईएस में अभियंता थे। मानसखण्ड के इतिहास, संस्कृति व साहित्य के शोधकर्ता व वरिष्ठ नेपाली साहित्यकार हेमबाबू लेखक, दशरथचंद नगरपालिका बैतड़ी के मेयर पुष्करराज जोशी “लक्खा भाई”, नेपाली साहित्यकार कैलाश पांडे, कृष्ण सिंह पेला, गणेश नेपाली सहित एक दर्जन से अधिक कवि व साहित्यकार पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं‌। समिति के सचिव बाल साहित्यकार ललित शौर्य ने सभी स्थानीय साहित्यकारों, कवियों, पत्रकारों व आम जनता से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल

More in Uncategorized

Trending News