उत्तराखण्ड
दो दिन बाद टनकपुर में खिली धुप, लोगों नें ली चैन की सांस
टनकपुर। विगत दिवस से लगातार हो रही बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। जिसका असर व्यापार पर भी पड़ रहा था।
बारिश के चलते पूर्णागिरि मार्ग में पड़ने वाला बाटनागढ़ नाला उफान पर आ जाने से कुछ घंटो के लिए पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। जिसको जेसीबी की मदत से मालवा साफ कर मार्ग को सुचारु रूप से खोला गया जिसके बाद पूर्णागिरि मार्ग में दौड़ रही टेक्सी वाहनों और पूर्णागिरि दर्शन करने आ रहे श्रद्धांलुओं का आवागमन शुरु हो सका। वही लगातार हो रही बारिश रुक जाने के कारण टनकपुर में दोपहर बाद से धुप खिल उठी जिसके बाद लोगों नें चैन की सांस ली है।
रिपोर्ट – विनोद पाल