उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार 248 नशीले इंजेक्शन बरामद ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत SSP प्रहलाद मीणा का बड़ा एक्शन
नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत एसएसपी प्रहलाद मीणा की अगुवाई में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी में दो नशा तस्करों को धर दबोचा है। पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG और हल्द्वानी कोतवाली की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग जगहों से कुल 248 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। इन दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पहली कार्रवाई रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास की गई जहां पुलिस ने आशिफ मलिक उर्फ आशू को दबोचा। उसके पास से 100 बुप्रेनॉर्फिन और 100 एविल इंजेक्शन, कुल 200 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह यह इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के बहेड़ी में रोडवेज बस अड्डे के पास रहने वाले किशन नाम के एक व्यक्ति से खरीदता है और फिर हल्द्वानी में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचता है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दूसरी कार्रवाई बरेली रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने की गई जहां पुलिस ने सलिक अहमद नामक आरोपी को 48 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा। इनमें 24 बुप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड और 24 एविल इंजेक्शन शामिल थे। इस मामले में भी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस पूरी कार्रवाई में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, कोतवाली हल्द्वानी और मंडी चौकी के पुलिसकर्मी शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं ताकि युवाओं को इस जहर से बचाया जा सके। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे तत्वों पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी और इस अभियान को जिले के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा।

