कुमाऊँ
पुलिस ने किए दो फरार वारण्टी गिरफ्तार
टनकपुर। किसी वाद में निरूद्ध ऐसे अभियुक्त जिनका न्यायालय में तारीख नियत होती है, लेकिन नियत तारीखों में वे न्यायालय में उपस्थित नही होते है। तब न्यायालय द्वारा ऐसे अभियुक्तो को न्यायालय में पेश कराने के लिए वारण्ट जारी किये जाते हैं।न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किये गये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में वर्ष 2021 में थाना बनबसा में पंजीकृत वाद अन्तर्गत धारा 138 N.I.Act में वांछित अभियुक्ता सुनीता सामन्त पुत्री विक्रम सिंह सामन्त निवासी बिगराबाग, नई बस्ती, खटीमा जनपद उधम सिंह नगर तथा अभियुक्त रियाजुद्दीन पुत्र विशालउद्दीन, निवासी- उमरूखुर्द वार्ड नम्बर-2, खटीमा जनपद उधमसिह नगर को दिनांक थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उ.नि.नैन राम विश्वकर्मा,कानि. हरीश नाथ,कानि. रितेश बोहरा,म.कानि.उषा कौर,होमगार्ड विकास मिश्रा शामिल थे।
संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर