उत्तराखण्ड
दो घंटे की बारिश ने खोली पोल,सड़क, गली मोहल्ले हुए जलमग्न,बरसाती पानी ने प्रशासन को दिखाया आईना
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । आज सिर्फ दो घंटे हुई तेज बारिश ने नगर पालिका और प्रशासन की पौल खोलकर रख दी, नालियों की तली झाड सफाई और जल भराव से निज़ात दिलाने का दम भरने वाले प्रशासन को नगर में हुए जल भराव ने आईना दिखा दिया जिसकी गवाही सोशल मिडिया पर वायरल तस्वीरें,और विजुअल दे रहे हैं
सिर्फ दो घंटे की बारिश से जलमग्न दिखी टनकपुर की सड़कें और गलियां, पिछले वर्ष हुए जल भराव से क्यों नहीं चैता प्रशासन, पीड़ित वार्ड वासियों और सभासद ने भी खोली तली झाड नालियों की पोल।
टनकपुर नगर में हुई तेज बारिश के चलते रोडवेज बस स्टेण्ड मार्ग जलमग्न हो गया वहीं वार्ड नंबर दो शारदा कॉलोनी,और वार्ड नंबर तीन एवं वार्ड नंबर छः में जल भराव हो गया जिस कारण वार्डवासियों के घरों में बरसाती पानी घुस गया, जिससे उनके बीच अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,
वार्ड नंबर दो ग्रीन गार्डन के पास किराये के मकान में रहने वाली शालिनी ने बताया दो घंटे लगातार हुई बारिश का पानी घर के अंदर घुस आया जिसे काफी मशक्क़त के बाद घर से बाहर निकाला गया, घर में हुए जल भराव से उनके बच्चों की पाठ्य सामग्री और राशन बुरी तरह ख़राब हो गया, उन्होंने बताया नगर पालिका द्वारा यहाँ की नालियों की तली झाड सफाई नहीं की गई थी, नालियों के बंद होने से उनके घर के अंदर पानी घुस गया,
वार्ड नंबर तीन के सभासद दिलदार अली ने बताया बुधवार को हुई बारिश का पानी वार्ड के कई घरों के अंदर घुस गया जिससे वार्ड वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा,जल भराव से वार्ड वासियों का राशन खराब हो गया है, उन्होंने बताया वार्ड की सभी नालियां चौक पड़ी है नालियों का तली झाड और जल भराव की समस्या से निपटने के लिए तीन महीने पहले ही नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया था जिसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिसका खामियाजा आज वार्ड वासियों को झेलना पड़ रहा है
वार्ड नंबर छः के निवासी एडवोकेट प्रियंक खर्कवाल ने बताया आज लगातार कुछ घंटे हुई बारिश से रोडवेज मार्ग और गलियों व दुकान में जल भराव हो गया जबकि आगे पूरा मानसून काल बाकि है आगे और भयावह तस्वीरें सामने आ सकती है उन्होंने बताया बंद पड़ी नालियों का तली झाड नहीं करने और एनएच की टूटी नालियों की सफाई न किये जाने के साथ कीरोड़ा नाले को समय रहते चैनेलाइजैशन और नालियों का चौड़ीकरण का कार्य नहीं किया गया जिस कारण महज़ कुछ घंटे की बारिश ने अपना असर दिखा दिखा दिया, और बताया पिछले वर्ष टनकपुर के कई इलाकों में हुए भारी जलभराव से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया उन्होंने बताया हर वर्ष जलभराव का सामना नगर की जनता को करना पड़ता और प्रशासन वेलफेयर के नाम पर मुआवजा देने का काम करता, जबकि प्रशासन को जल भराव से निजात दिलाने के लिए कोई तेज ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।



