कुमाऊँ
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार,सल्ट से बेचने के लिए ले जा रहे थे रामनगर
गांजा तस्करी को लेकर अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर पुलिस के द्वारा दो युवक धरे गए हैं। जिनके कब्जे से 53,600 रुपये का गांजा बरामद हुआ है। रामनगर निवासी इन दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। ये लोग सल्ट क्षेत्र से गांजा एकत्र कर रामनगर बेचने ले जा रहे थे।
मामले के अनुसार सल्ट के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश पंत अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, इसी बीच नेल कमान तिराहा सल्ट के पास बिना नम्बर प्लेट की यामाहा आर—15 मोटरसाईकिल में सवार फहीम अहमद पुत्र फरियाद हुसैन निवासी चिलकिया रामनगर, जिला नैनीताल (22 वर्ष) तथा समीर पुत्र यामीन निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर, जिला नैनीताल (19 वर्ष) के कब्जे से कुल 10.36 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत बरामद हुआ। जिसकी कीमत 53,600 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश पंत ने बताया कि आरोपी फहीम अहमद प्लम्बर का कार्य जबकि समीर टैक्सी चालक है। ये दोनों रसिया महादेव से गांजा एकत्रित कर बेचने के लिए रामनगर ले जा रहे थे। पुलिस टीम में कांस्टेबिल सुरेश चन्द्र, दीपक सिंह, मनमोहन सिंह शामिल रहे।