उत्तराखण्ड
यहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में निकली तलवारें
राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर भूमि को लेकर शिमला बाइपास स्थित गोरखपुर में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने तलवारों से हमला कर दिया। घटना में एक ही पक्ष के तीन लोग लहूलुहान हो गए।
देहरादून के पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चार आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है शिकायतकर्त्ता इमरान ने बताया कि शनिवार सुबह उनकी विवादित जमीन पर कुछ लोग निशान लगा रहे थे। जब उन्होंने पास जाकर निशान लगाने का कारण पूछा तो आरोपितों ने हमला कर दिया। इनमें से कुछ लोग तलवार लेकर आए थे। इमरान ने बताया कि घटना के बारे में जब उनके स्वजन को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आरोपितों ने आसिक अली, हाशिम अली, रोशन अली को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपित इमरान अली, कादिर अली, अमजद अली, व शोएब अली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
















