कुमाऊँ
ऑपरेशन मर्यादा के तहत मर्यादा लांग रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामनगर। ऑपरेशन मर्यादा के तहत गर्जिया पुलिस चौकी प्रभारी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है बता दे कि चौकी प्रभारी गर्जिया मनोज नयाल द्वारा बाजपुर के गौरव सिंह और राजेश कुमार को गर्जिया मंदिर परिसर में शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए पकड़ा। दोनों युवक मंदिर परिसर में अश्लील हरकतें कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार किया और धारा 151 के तहत उनको न्यायालय में पेश किया है। एसएसआई मनोज नयाल का कहना है कि भविष्य में भी ऑपरेशन मर्यादा के तहत धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर दारू पी कर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।