Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले दो शातिर,पेशेवर चोर गिरफ्तार

टनकपुर। जिले के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत कार्कीफार्म में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर/पेशेवर चोरों को शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।शातिर चोरो में से एक अभियुक्त कोतवाली खटीमा का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसके विरूद्ध 13 अभियोग पंजीकृत है तथा वर्तमान में जेल से पैरोल पर रिहा किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत वादी नवीन सिंह बोहरा पुत्र चंचल सिंह बोहरा,निवासी कार्कीफार्म टनकपुर द्वारा थाना टनकपुर में आकर सूचना दी गयी की वह अपने परिवार के साथ ग्राम बस्तिया में गया हुआ था आज जब वह अपने घर वापस आया तो देखा कि मेरे मकान के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था । जब में मकान के अन्दर गया तो सामान अस्त व्यस्त हुआ था । मेरे बैड के अन्दर रखे हुऐ मेरी पत्नी के सोने के मंगलसूत्र व एक जोड़ी कान के झुमके सोन के कुल करीब साढ़े तीन तोले के थे व सात हजार रूपये नगद गायब थे,

उक्त सम्बन्ध में थाना टनकपुर में मु0FIR No- 60/21 अन्तर्गत धारा 380/457 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना का अनावरण करने हेतु एसओजी एव थाना टनकपुर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र के मुखबीरखास को सतर्क कर सुरागरसी पतारसी करते हुए क्षेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चलाया गया तथा सर्विलांस/सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी उक्त मामले में नजर रखते हुए चोरी की घटना मे संलिप्त दो अभियुक्तों-सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन,उम्र-24 वर्ष, निवासी वार्ड न0 05 इस्लामनगर, थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर तथा, दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश पुत्र होरी लाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड न0 7, शिवमन्दिर कस्बा सेलाड, बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी गौरीखेड़ा, सितरगंज जनपद उधम सिंह नगर को बिना न0 की मोटर साइकिल यामहा ग्लेडिएटर में आमबाग टनकपुर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में टैक्सी चालक की चाकू गोदकर हत्या : पुलिस जुटी हत्यारे की तलाश में, तीन संदिग्धों की तलाश

दोनो अभियुक्तो द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा ही वादी नवीन उपरोक्त के घर में ताला तोड़कर चोरी की गयी थी तथा चोरी किया गया जेवरात सहित जब वो वापस खटीमा की ओर जा रहे थे तो जगपूड़ा पुल पर पुलिस की चैंकिग देखकर वह डर के मारे सोने के जेवरात एवं टूटा ताला व आलानकब रोहताज मिल के पास आमबाग टनकपुर के पास झाडियों के नीचे गड्डा खोदकर छुपा दिये तथा नगद धनराशि को उनके द्वारा खर्च कर दिये गये ।सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की निशानदेही पर वादी नवीन को साथ में ले जाकर रोहाताज मिल के पीछे झाडियों में गड्डा खोदकर छुपाये गये सोने के जेवरात एवं टूटा हुआ ताला, आलानकब बरामद किया गया ।

वादी नवीन उपरोक्त द्वारा उक्त जेवरातों की पहचान करते हुए उक्त जेवरातों को अपनी पत्नी के बताये गये हैगिरफ्तार किये गए एक अभियुक्त के ऊपर लगभग 13 मुकदमें पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त को चोरी के मामले में दो साल की सजा हो चुकी है जो कि वर्तमान में पैरोल में रिहा है। उक्त दोनो अभियुक्तो की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई । जहा से छुटकर ये दोनो साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने लगे । किसी भी घर मे चोरी करने से पूर्व ये ऐसे घर को चिह्नित करते है जिनके घर के सदस्य कही बाहर गये हो या घर में कोई नही हो तथा घर के बाहर पढ़े अखबारों को देखकर अन्दाजा लगाते है कि ये घर काफी दिनो से बन्द है ।
पुलिस टीम में उ0नि0 जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर,उ0नि0 विरेन्द्र सिंह रमोला एसओजी प्रभारी चम्पावत,उ0नि0 मनोज कुमार थाना टनकपुर,कानि0 मतलूब खान एसओजी कानि0 विक्रम सिंह थाना टनकपुर, कानि0 उमेश गिरि थाना टनकपुर,कानि0 विक्रम सिंह थाना टनकपुर,कानि0 साकिर अली थाना टनकपुर, कानि0 भुवन पाण्डेय सर्विलांस सैल शामिल थे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News