Connect with us

उत्तराखण्ड

600 अदद नशे के इंजेक्शन व 05.70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल सीज

रिपोर्ट – विनोद पाल

बनबसा – मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रगफ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जनपद चम्पावत के थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण व एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में चौकी शारदा बैराज पुलिस टीम व एस.ओ.जी टीम द्धारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मलेरिया नाला बैराज बन्धा मार्ग पर मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 600 अदद नशे के इंजेक्शन व 570 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ़्तार किया गया है दोनों तस्कर राहुल सुनाम पुत्र गणेश सुनाम उम्र 26 वर्ष तथा सूर्य विक्रम शाह पुत्र वीर बहादुर शाह उम्र 28 वर्ष महेंद्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल के रहने वाले है।

दोनों तस्करों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बनवसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह नशीले इंजेक्शन व स्मैक पीलीभीत से लेकर आए हैं ,जो बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पीलीभीत उत्तर प्रदेश में यह नशें के इंजेक्शन अभियुक्त गणों को नेपाली मूल के मूसा नामक व्यक्ति ने लाकर दिये थे जिसे महेंद्रनगर पहुंचानें पर इन्हें भी इसमें से नशे के इंजेक्शन व स्मैक, मिलनी तय हुआ था। तस्करों द्वारा यह भी बताया कि वह नशे की इंजेक्शन लगभग ₹40 भारतीय मुद्रा में खरीदते हैं, जो महेंद्रनगर नेपाल के आसपास के क्षेत्र में 600-700 रूपयों के हिसाब से बेचे जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  चंपावत में हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 11 लोग घायल

बता दें बरामद इंजेक्शन की कीमत 02 लाख रूपए व स्मैक की कीमत करीब 50 हजार रू0 बताई जा रही है पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार की घोषणा की गई है। अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में उ0 नि0 ललित पाण्डेय प्रभारी चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा,हे0 का0 गणेश सिंह SOG,हे0 का0 मतलूब खान SOG,हे0 का0 जगवीर सिंह,
हे0 का0 रघुनाथ गोस्वामी, का0 नवल किशोर SOG मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News