Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बागेश्वर पुलिस ने किये अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बागेश्वर। कोरोना के दौरान कर्फ्यू के चलते शराब की दुकानों को सरकार के आदेश के बाद से बंद कर दिया गया था जिसके बाद शराब तस्करी के मामले तेजी से सामने आने शुरू हो गए और इन मामलों के आने की वजह से आबकारी विभाग को भी संदेह की नजरों से देखा जाने लगा है।

इस वक़्त बागेश्वर से शराब तस्करी का मामला सामने आया है यहां रविवार को कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लगातार अवैध शराब पकड़ रही है, लेकिन अधिकतर पकड़ी जा रही शराब पंजीकृत दुकानों की बताई जा रही है। जिसके बाद आबकारी महकमे पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह जांच का विषय है।

कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान नुमाइशखेत निवासी पवन उर्फ पंकज पुत्र महेश को 13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह 144 सीआरपीसी का उल्लंघन भी कर रहा था। उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188/269 व 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा नई बस्ती क्षेत्र में एक महिला के घर से पांच लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया। टीम में उपनिरीक्षक खुशवंत सिंह, जीवन सिंह चुफाल, निशा पांडे, आरक्षी संतोष राठौर, सुनील कुमार, अशोक पंवार आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News