उत्तराखण्ड
लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
टनकपुर। चम्पावत पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता टनकपुर क्षेत्र में 360 ग्राम स्मैक के साथ 2 अन्तर्राज्जीय स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 30 से 40 लाख रुपए की कीमत रखती है बरामद की गई स्मैक।
चम्पावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र मैं संयुक्त कार्रवाई करते हुए SOG/ADTF/ANTF व कोतवाली टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टनकपुर चंपावत राजमार्ग पर तड़ागी पैट्रोल पम्प के निकट चेकिंग अभियान चलाकर 2 अन्तर्राज्जीय स्मैक तस्करो के कब्जे से 360 ग्राम स्मैक बरामद कर ली गई साथ ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, ज्ञात हो कि यह जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा अबतक की सबसे बड़ी स्मैक रिकवरी बताई जा रही है, पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज, पश्चिमी बरेली, उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, चंपावत, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेचते थे, गिरफ्तार हुए तस्करों में से एक किशन कुमार निवासी बरेली के कब्जे से कुल 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई तो दुसरे तस्कर अजय कुमार उर्फ बाबू पीपा निवासी थाना बारादरी, जिला बरेली, वर्तमान में वार्ड नं० 14, खटीमा जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से कुल 160 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से इन दोनों तस्करों पर नजर रखी जा रही थी सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाकर दोनों को पुलिस टीम द्वारा माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों तस्करों के पास से बरामद कुल 360 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 30 से 40 लाख रुपए आंकी जा रही है।
इस बरामदगी के लिए पुलिस टीम द्वारा किए गए गुड वर्क को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को ₹5000 से पुरस्कृत किया गया है ।
















