Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

43,560 रुपये की अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो तस्कर किए गिरफ्तार

अल्मोड़ा से शराब तस्करी को लेकर एक खबर सामने आ रही है यहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में चौकस पुलिस ने थाना दन्या पुलिस ने धौलादेवी के समीप चेकिंग के दौरान एक वाहन से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की और मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।मामला गत रात्रि का है।

दन्या थाना पुलिस ने धौलादेवी में चेकिंग में बोलेरो संख्या UK-01 TA-1940 में ले जाई जा रही 10 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवकों को युवकों को गिरफ्तर किया। बरामद शराब की कीमत 43,560 रुपये बताई गई है। इसमें 09 पेटी देशी और 01 पेटी अंग्रेजी शराब है। इन आरोपी युवकों में कमल सिंह (21 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह तथा सेल्समैन बालम सिंह (23 वर्ष) पुत्र खीम सिंह, निवासीगण ग्राम मलाड़, पोस्ट धूरा, थाना दन्या, जिला अल्मोड़ा शामिल हैं। दन्या थानाध्यक्ष संतोष देवरानी ने बताया कि कमल सिंह टैक्सी चालक है, जबकि बालम सिंह पनुवानौला शराब भट्टी में सेल्समैन है। दोनों के कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई है।

यह लोग कोविड कर्फ्यू के चलते अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए शराब अपने गांव क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दन्या थाने में उनके खिलाफ धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम, 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि के तहत मुकदमा कायम कर लिया है और वाहन को सीज कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष देवरानी, उप निरीक्षक इंदर ढैला व कांस्टेबिल राजेश भट्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News