Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्कर पुलिस ने पकड़े

हल्द्वानी। एसएसपी के आदेश अनुसार थाना क्षेत्र अन्तर्गर्त सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए क्षेत्र में अवैध स्मैक तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी व थाना ध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ0 नि0 प्रकाश चंद्र व उ0नि0 हरीश आर्य व कानि0 108 एजाज अहमद व कानि0 87 नीरज शर्मा व कानि0 भानु प्रताप कानि0 चंद्र नेगी एसओजी के मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड सेंट थेरेसा स्कूल के पास वाहन चेकिंग की गई।

इस दौरान क्विड कार संख्या यूके 06a c 6147 को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनका नाम राज करन कंबोज पुत्र जागीर सिंह निवासी मझराशीला इंटर कॉलेज के पास थाना सदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष बाबूराम पुत्र दलपत सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 मझरा शीला के पास थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष मिले जिनकी जमा तलाशी से राजकरन कंबोज के कब्जे से 64.75 ग्राम स्मैक व अभियुक्त बाबूराम के कब्जे से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

तथा अभियुक्त गणों के बरामदा माल व वाहन कार उपरोक्त को कब्जे में ले लिया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 192/21 धारा 8/21/60 एनडीपीसी एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक किच्छा जनपद उधम सिंह नगर से लाना बताया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 प्रकाश चंद्र
उ0नि0 हरीश आर्या
हे0कानि0 प्रो0 दीपक अरोड़ा (एस0ओ0जी0)
कानि0 भानु प्रताप (एस0ओ0जी0)
कानि0 कुन्दन कठायत( एस0ओ0जी0)
कानि0 वीरेंद्र चौहान( एस0ओ0जी0)
कानि0 108 एजाज अहमद
कानि0 87 नीरज शर्मा
कानि0 चंदन नेगी( एस0ओ0जी0)
कानि0 जितेंद्र कुमार ( एस0ओ0जी0)

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News