Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दुकान का ताला काटकर चोरी करने वाले दो चोर सामान के साथ गिरफ्तार

टनकपुर। दो दिन पहले थाना क्षेत्रान्तर्गत वादी संजीव कुमार पुत्र श्री राम सिंह, निवासी वार्ड न0 04, तहसील के पीछे, टनकपुर द्वारा थाना टनकपुर में आकर सूचना दी गयी कि उसकी राजाराम चौराहे पर जय प्रोविजन स्टोर नाम से राशन की दुकान है। वह सुबह जैसे ही दुकान पर पहुचा तो देखा कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दुकान के शटर में लगा ताला काट कर फेका था तथा अन्दर जाकर देखने पर दुकान के अन्दर का सामान और काउन्टर बिखरा पड़ा था। दुकान में रखी करीब 30 हजार रूपये की सिगरेट के डिब्बे, बिस्किट, साबुन, चाकलेट और करीब तीन-चार हजार रू0 के कटे-फटे नोट, 01 हजार रू0 की रेजगारी, दुकान की मोहर व अन्य छुटमुट सामान गायब है। उक्त सूचना के आधार पर थाना टनकपुर में उपरोक्त सम्बन्ध में मु0FIR No- 61/ 21 अन्तर्गत धारा 380/457 भादवी* बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना का अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र के मुखबीरखास को सतर्क कर सुरागरसी पतारसी करते हुए क्षेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चलाया गया तथा सर्विलांस/सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी उक्त मामले में नजर रखते हुए चोरी की घटना मे संलिप्त 02 अभियुक्तों वसीम खान पुत्र स्व0 , पुतन उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर जनपद चंपावत तथा आसिफ पुत्र अनीस अहमद,उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 4 रोडवेज के पीछे थाना टनकपुर जनपद चंपावत को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।


अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे काफी लंबे समय से मादक पदार्थों (स्मैक, चरस, शराब आदि) का सेवन करते हैं । जिस कारण नशे की पूर्ति के लिए पैसे की तंगी होने के कारण उनके द्वारा दिनांक 14.06.2021 की रात्रि को दुकान का ताला काटकर दुकान के अन्दर से सामान व नगदी चोरी की गयी । नगद रुपयों को उनके द्वारा नशे की लत को पूरा करने में खर्च कर दिये है तथा अन्य सामान को बेचने हेतु अपने घर में ही छुपाकर रखा गया था । जिसे अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 योगेश दत्त थाना टनकपुर,म0उ0नि0 राधिका भण्डारी, कानि0 विजय कुमार,कानि0 विक्रम सिंह,कानि0 सचिन कुमार,कानि0 महेश कुमार आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News