Connect with us

उत्तराखण्ड

दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दो ट्रकों में जोरदार टक्कर होने के चलते एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसा इतना दर्दनाक था की मृतक के शव को निकालने में डंकल विभाग के पसीने छूट गए।

दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर
हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। मृतक चालक की पहचान आशुतोष शुक्ला निवासी कुररी रायबरेली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रहा था। इस दौरान नारसन में एआरटीओ चेक पोस्ट के पास हादसे का शिकार हो गया।

दर्दनाक हादसे में चालक की मौत
बताया जा रहा है ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद से दहशत में आए लोग
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक के क्षत-विक्षत हो चुके शव को बाहर निकाला। हादसा इतना दर्दनाक था की आसपास एकत्रित हुए लोगों की रूह कांप गई।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन

More in उत्तराखण्ड

Trending News