कुमाऊँ
यूकेडी नेता जोशी ने किया 25 हजार रुपये का फर्नीचर दान
अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी एवं जय श्री एजुकेशनल एंड सोसियल इम्पावरमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के अद्यक्स भानु प्रकाश जोशी द्वारा महिला अस्पताल अल्मोड़ा में 25 हजार रुपये लागत का फर्नीचर दान में दिया गया।
भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि महिला अस्पताल में सप्ताह में 3 दिन गर्भवती महिलाओं के एल्ट्रासाउंड होते है जिसमे अल्मोड़ा विधान सभा के सांथ सांथ पूरे जिले से महिलाएं आती है परन्तु जहां एक ओर गर्भवती महिलाओं के लिए 10 मिनट भी खड़ा होना मुश्किल होता है वहीं महिला अस्पताल अल्मोड़ा में एल्ट्रासाउंड के लिए महिलाओं को 2 या 3 घंटा खड़े रहकर इन्तेजार करना पड़ता है , जब मेने देखा कि माताएं बहने अपनी बारी के इन्तेजार में बमुश्किल खड़ी है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने तुरंत अस्पताल की प्रभारी सीएमएस मेडम डॉ प्रीति पंत से बात की उनकी हामी भरने पर तुरंत महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था करने के लिए फर्नीचर बनवा के अस्पताल को सौंप दिया।
फर्नीचर सोपते समय उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अद्यक्स पंकज चन्याल , जिला उपाद्यक्स प्रमोद कुमार जोशी , जिला प्रवक्ता केशव दत्त कांडपाल, जिला महामंत्री दिनेश जोशी , गिरीश नाथ गोस्वामी, हरीश जोशी, जिला अद्यक्स शिवराज बनोला , कुमाऊं प्रभारी कुंदन सिंह बिष्ट , गिरिश शाह चंदन सिंह कठायत जी , प्रेम चंद , देवकी नंदन जोशी, डॉ उषा उप्रेती, डॉ हेमा रावत , डा हेमलता , डॉ कमल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।